झांसी। जूनियर हाई स्कूल नई बस्ती में समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों हेतु जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि शासन के द्वारा दिव्यांग बच्चों की आवश्यकता हेतु कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें दिव्यांग बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कर उनकी आवश्यकता के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को बच्चों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया और अनेक सफल दिव्यांग व्यक्तियों के उदाहरण प्रस्तुत कर बच्चों को बच्चों को हर क्षेत्र में अपनी योगिता के अनुसार आगे बढ़ने हेतु उत्साहित किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद राम द्वारा कार्यक्रम में आयोजित होने वाले खेलकूद एवं प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। खेलकूद में श्रवण दिव्यांग प्रतियोगिता में दौड़ बालक प्राथमिक स्तर सागर प्रथम, सचिन द्वितीय, शक्ति तृतीय, बालिका दौड़ में प्राथमिक स्तर पर अंशिका प्रथम, रश्मि द्वितीय, पिंकी तृतीय रहे। जूनियर स्तर की दौड़ में बालक में रोहित प्रथम, गोलू द्वितीय, प्रिंस तृतीय, बालिका जूनियर स्तर की दौड़ में रुचि प्रथम, अंशिका द्वितीय, रागिनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बौद्धिक अक्षमता मैं तुम्हें इम्तियाज प्रथम फैजल दुती रज्जाक तृतीय बालिका दौड़ में नेहा प्रथम तस्लीम दुती गायत्री स्थिति चम्मच दौड़ में ज्योति प्रथम कीर्ति द्वितीय कुलदीप तृतीय बने हुए चित्र पर रंग भरने में कपिल प्रथम अरबाज द्वितीय जिगर तृतीय तथा मोती पिरोना में अहमद प्रथम नीरज ज्योति देव पाल तृतीय स्थान प्राप्त किया दृष्टिबाधित प्रतियोगिता में मटकी फोड़ में प्रथम साहिल द्वितीय राधा तृतीय राखी म्यूजिकल चेयर आशीष प्रथम प्रतिभूति जानवी तृतीय ब्रेल लेखन प्रतिमा प्रथम जयंती द्वितीय शिवन्या तृतीय निबंध लेखन में ओमनी प्रथम सोहित द्वितीय राखी तृतीय स्थान प्राप्त की बहुत दिव्यांग बच्चों के लिए बाल फेंकने में धर्मेंद्र प्रथम अनिकेत द्वितीय मंगल तृतीय स्थान प्राप्त किए अस्थि दिव्यांग में निबंध लेखन में सुधा वर्मा प्रथम अजय द्वितीय खुशबू तृतीय वैशाखी दौड़ में कल अपनी प्रथम निशा द्वितीय सलोनी तृतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में वंश प्रथम योगेंद्र द्वितीय सत्यम तृतीय स्थान प्राप्त किया श्रवण दिव्यांग में चम्मच दौड़ में अंशुल प्रथम वर्ष द्वितीय उमेश तृतीय दृष्टिबाधित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिवम प्रथम राधा द्वितीय जानवी तृतीय स्थान प्राप्त की सभी प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय स्थान एवं मैडल व प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम के आयोजन में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आरके सिंह जिला समन्वयक रमेश चंद्र जिला राजेश स मेले खंड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति रिछारिया खंड शिक्षा अधिकारी प्रसून जैन प्रधानाध्यापक प्रेमा एसआरजी चौधरी धर्मेंद्र ए आर पी पीयूष अग्रवाल डॉ अचल कुमार प्रधानाध्यापक अनिल श्रीवास्तव पूनम कुशवाहा मनीषा गुप्ता स्पेशल एजुकेटर चंद्र त्रिपाठी आशीष तिवारी रविंद्र चौरसिया घनश्याम भारती सर्वेश सक्सेना हरगोविंद सिंह स्नेह लता उषा वर्मा फिजियोथेरेपिस्ट राणा प्रताप सिंह सुमन गुप्ता रेखा शालिनी धीरेंद्र प्रताप सिंह नितेंद्र सिंह उपस्थित रहे। अंत में आभार कार्यक्रम के आयोजक रत्नेश त्रिपाठी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एवं संचालन जिला समन्वयक नवीन प्रकाश दुबे द्वारा किया गया।