पैसा कमाना नहीं सेवा करना है उद्देश्य : विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे
झांसी। नगर के हंसारी पावर हाउस के पीछे सर्व सुविधायुक्त विवाह घर लोटस गार्डन का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आचार्य हरिओम पाठक ने मंत्रोच्चार कर विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे – सभासद सुशीला दुबे ने विधि-विधान से पूजन अर्चन कर किया गया।
इस अवसर पर सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, एम एल सी डा बाबूलाल तिवारी, एम एल सी रमा निरंजन, एम एल सी रामतीर्थ सिंघल, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, महापौर बिहारी लाल आर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा हेमंत परिहार सहित सभासद, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, आदि उपस्थित रहे। लोटस गार्डन में सुविधाओं व व्यवस्थाओं की सभी ने सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे ने लोटस गार्डन की खूबियों व सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि उनका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं सेवा करना है। इसी भाव से उन्होंने लोटस गार्डन शुरू किया है। अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।