झांसी। कारखाना खेलकूद समिति द्वारा कारखाना ऑडिटोरियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कारखाना झांसी के मुखिया मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा ने की ।
एस टी सी मैदान पर आयोजित कराई गई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 1250 महिला एवं पुरुष कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से 438 महिला एवं पुरुष कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था को मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा एवं उपस्थित अधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व मुख्य कारखाना प्रबंधक एवं उपस्थित अधिकारियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक ने कहा कि खेलकूद गतिविधियों से कर्मचारियों का शारीरिक स्वास्थ्य के साथ -साथ मानसिक विकास बेहतर होता है साथ ही उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे वे अपने कार्य को और बेहतर ढंग से कर सकते हैं। उन्होंने खेलकूद समिति के आयोजकों को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। और उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की तथा 10000 रूपए की राशि के पुरुस्कार की घोषणा किया।
इस अवसर पर उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आर श्री अमित कुमार तिवारी ,उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आई श्री शिवेंद्र, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सी ई बी के वर्मा, डिप्टी एफ ए & सी ए ओ श्री स्वतंत्र अग्रवाल, कारखाना खेलकूद अधिकारी एवं उत्पादन इंजीनयर श्री समर्थ अग्रवाल, कार्य प्रबंधक श्री संजीव चाबा ,के साथ साथ दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी जिनमें से नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन कारखाना शाखा के अध्यक्ष रामकुमार परिहार शाखा सचिव राजा भैया केन्द्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती उषा सिंह,चिम्मन सिंह यादव, अरविंद मीना, युसुफ खान, संजय बनौरिया,आशीष नायक,जितेन्द्र कुमार रायकवार एवं अन्य शाखा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। नार्थ सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज संघ कारखाना शाखा के सहायक सचिव अजय वर्मा, किरन प्रकाश ,कामता साहू, दिनेश कुमार,राजीव कश्यप एवं अन्य शाखा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। एस सी एस टी एसोसिएशन से अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, सचिव नवीन कुमार व सभी उपस्थित रहे , यू एम आर के एस से पंकज पांडेय, दयानिधि मिश्रा, ऋषि मोहन पांडेय आदि उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत कारखाना खेल सचिव संजीव परिहार, एथलेटिक सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष एडवर्ड किन्टर, बिलियर्ड सचिव संतोष कुमार वर्मा, अभिषेक मिश्रा, अनिल जैकब, अमित थापक, सुधीर गुप्ता, आलोक राज बेन , सचिन शिवहरे, दीपक कुमार शाक्या, विवेक कुमार ,नितेश गुप्ता, दीपक, राजीव प्रजापति, दीपक भिन्डोरिया आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन एन के जैन ने तथा आभार कारखाना खेलकूद अधिकारी समर्थ अग्रवाल एवं खेलकूद सचिव संजीव परिहार ने व्यक्त किया।