Oplus_16908288

फैसला : सभी मांगलिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम रात्रि 12 बजे तक हर हाल में संपन्न हों, 10 बजे के बाद साउंड बंद, गैर-पंजीकृत सेवाओं पर रोक लगे

झांसी। यह आश्चर्यजनक है कि “स्वस्थ झाँसी, नियमित झाँसी और संयमित झाँसी” की दिशा में छह ऐसे संगठनों ने एकजुट होकर ठोस पहल की है जो शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों से जुड़े हैं। उन्होंने इस पहल को अंजाम तक पहुंचाने में अवरोध बनने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है और इसके लिए प्रशासन का सहयोग मांगा है।

दरअसल, देर रात तक शादी विवाह में सड़क, विवाह घरों में ध्वनि प्रदूषण, जैम आदि की समस्याओं की अक्सर शिकायत रहती हैं। इन सभी समस्याओं के समाधान व आम जन को राहत पहुंचाने के लिए संबंधित आधा दर्जन संगठनों ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यहां सुदर्शन गार्डन में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष एड विवेक दत्त स्वामी ने इसकी जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि बुंदेलखंड विवाह स्थल एसोसिएशन (पंजी.), बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन (पंजी.), हलवाई मजदूर यूनियन (पंजी.), बुंदेलखंड होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन (पंजी.), डी.जे. साउंड एसोसिएशन, बैंड & लाइट एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि झाँसी महानगर सहित पूरे बुंदेलखंड झाँसी, उरई, ललितपुर, गुरसरांय, मोंठ, चिरगांव, ओरछा आदि क्षेत्रों में सभी मांगलिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम रात्रि 12 बजे तक हर हाल में संपन्न किए जाएँगे। उन्होंने बताया कि यह कदम केवल समय सीमा तय करने का नहीं, बल्कि एक “स्वस्थ झाँसी, नियमित झाँसी और संयमित झाँसी” की दिशा में ठोस पहल है।

सभी संगठनों की समयबद्ध सेवाएँ – 

हलवाई मजदूर यूनियन – विवाह घरों एवं होटल परिसरों में भोजन व्यवस्था रात्रि 12 बजे तक ही दी जाएगी। अतः आम जनमानस से अपील के अपने मांगलिक निमंत्रण कार्ड्स पर भोजन का समय सांय 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक ही लिखें।

डी.जे. साउंड एसोसिएशन तथा बैंड & लाइट एसोसिएशन – डीजे और साउंड सिस्टम केवल रात 10 बजे तक ही चलेंगे। बूफर और बेस पूरी तरह खत्म किए जाएँगे या मानक स्तर पर ही बजेंगे। एसोसिएशन का विशेष निर्णय है कि रात 10 बजे से पहले हर हालत में बरात का भ्रमण समाप्त हो और बरात अपने गंतव्य स्थल पर पहुँच जाए, इसके बाद बैंड तुरंत बंद कर दिए जाएँगे।

बुंदेलखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन – फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की स्टेज एवं ग्राउंड सेवाएँ रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध होंगी।

बुंदेलखंड होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन – होटल व आयोजन स्थलों के संचालक इस निर्णय को कड़ाई से लागू करेंगे।

बुंदेलखंड विवाह स्थल एसोसिएशन – विवाह स्थल प्रबंधक इस समय सीमा का पालन सुनिश्चित करेंगे। अब सायंकालीन कार्यक्रमों के लिए विवाह घर शाम 6 बजे से तैयार मिलेंगे।

स्थानीय शासन एवं प्रशासन से अपेक्षाएँ –

सभी संगठनों ने झाँसी महानगर और बुंदेलखंड क्षेत्र के स्थानीय शासन एवं प्रशासन से विनम्र आग्रह करते हैं कि, इस ऐतिहासिक निर्णय को लागू कराने में सक्रिय सहयोग दें। उन गैर-पंजीकृत एवं बाहरी डीजे, बैंड, फोटोग्राफर, केटरर्स एवं अन्य सेवाओं पर सख्ती से अंकुश लगायें, जो अब नियम तोड़कर अव्यवस्था और न्यूसेंस फैलाएं।उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप ध्वनि प्रदूषण, देर रात के शोर-शराबे और अव्यवस्था को रोकने हेतु निरंतर निगरानी व कार्रवाई करें।

यह निर्णय क्यों? आम जन मानस को क्या लाभ?

जन सामान्य की सुविधा एवं स्वास्थ्य- देर रात तक चलने वाले आयोजनों से बच्चों, महिलाओं, बीमारों और बुजुर्गों को होने वाली परेशानी समाप्त होगी। पुलिस-प्रशासन पर देर रात तक व्यवस्था संभालने का दबाव घटेगा। सामाजिक संतुलन समयबद्ध आयोजन से विवाह, धार्मिक और मांगलिक कार्य और अधिक गरिमामय एवं अनुशासित होंगे। ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण- डीजे साउंड पर नियंत्रण से न्यायालय के आदेशों का पालन होगा और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। भविष्य की सुरक्षा-देर रात तक कार्यक्रम न चलने से सड़क दुर्घटनाएं, विवाद और अव्यवस्था की आशंकाएं कम होंगी।

उन्होंने अपील की है कि “स्वस्थ, नियमित और संयमित झाँसी” के निर्माण हेतु हमारे इस संयुक्त निर्णय का पालन कराने और इसे सफल बनाने में सहयोग करें। यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अनुशासित और सुरक्षित समाज की नींव रखेगी।

इस दौरान बुंदेलखंड विवाह स्थल एसोसियेशन (पंजी) के संरक्षक अमित माहौर, केन्द्रीय अध्यक्ष विवेक दत्त स्वामी-एड., महामंत्री अनूप सहगल (पार्षद), केन्द्रीय कोषाध्यक्ष – राजकुमार साहू, जिला कोषाध्यक्ष विकास कुशवाहा। हलवाई मजदूर यूनियन के संरक्षक सुनील कुमार सोनी, अरविन्द्र कुमार पाठक, मण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार कुशवाहा, महामन्त्री अनिल कुमार वर्मा (पार्षद), कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष सन्तोष रायकवार, बैण्ड ऐसोसिएशन से अध्यक्ष अजमेरी,  महामंत्री शब्वीर खान मंसूरी, उपाध्यक्ष अब्दुल शहीद मंसूरी, कोषाध्यक्ष शाहिद राईन, बुन्देलखण्ड फोटोग्राफर एसोशिएशन से संरक्षक संजय जयसवाल, अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, महामंत्री लक्ष्मीनारायण बहारिया, कोषाध्यक्ष अशोक सखरिया, जिला महामंत्री दिनेश आर्या, साउण्ड एवं डीजे एसोसिएशन से अध्यक्ष मोनू-प्रताप, उपाध्यक्ष प्रकाश अहिरवार, महामंत्री कैलाश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष चन्दन रायकवार, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुशवाहा, बुन्देलखण्ड होटल एव रेस्टॉरन्ट ऐसोसिएशन से अध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री निकुश / इदरीश खान, कोषाध्यक्ष अवनीश तलवार आदि मौजूद रहे।