हमले का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

झांसी। बीच बाजार में पति का खौफनाक रूप देख कर लोग दहशत में आ गये‌ , बीच बाजार में पत्नी पर धारदार हथियार से पति द्वारा किए गए हमला का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

झा़सी जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा तिराहे पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने आवेश में अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पति ने इस वारदात को बीच बाजार अंजाम दिया, गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने सनकी पति को मौके पर पकड़कर उसकी धुनाई करते हुए महिला को बचा लिया, वहीं महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्राम कगर निवासी वंदना अहिरवार की शादी पांच साल पहले झाँसी निवासी दीपक अहिरवार से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी मामले के चलते पति दीपक ने बंगरा तिराहे पत्नी पर ब्लेड से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में महिला लहूलुहान होकर गिर पड़ी। घटना का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है।