
झांसी। विवाहित जिंदगी में खलनायक बनी प्रेमिका को जब पत्नी ने पति के साथ बाइक पर गुलछर्रे उड़ाते पकड़ लिया तो हंगामा हो गया। बेचारी पत्नी को पति व प्रेमिका ने सरेआम पटक पटक कर धुनाई कर दी और रफूचक्कर हो गये। अब पीड़िता कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगा रही है।
दरअसल, शुक्रवार रात को थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर निवासी महिला अपने पति की उपेक्षा से दुखी थी। इसका कारण पति-पत्नी के बीच में ‘वो’ (प्रेमिका) की एंट्री थी। पत्नी अपने वैवाहिक जीवन को टूटने से बचाने के लिए पति को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ने की फिराक में थी। इसका मौका शुक्रवार रात को संयोग से मिल गया।
पत्नी शुक्रवार रात को दवा लेने के लिए मेडिकल कॉलेज के सामने गई थी। इस दौरान उसने अपने पति के साथ एक युवती को देखा तो उसका गुस्सा आसमान पर पहुंच गया। उसने पति के साथ बाइक पर सवार युवती को पकड़ कर समझाने की कोशिश की, किंतु युवती भी गुस्से में आ गई और उसने महिला की पिटाई कर दी। प्रेमिका का साथ महिला के पति ने भी दिया। प्रेमिका व पति ने महिला की पटक पटक कर धुनाई कर दी और धमकाते हुए बाइक पर सवार होकर रफूचक्कर हो गये। इस घटनाक्रम में महिला घायल हो गयी।
इस पूरे वाकया को किसी ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सनसनी फ़ैल गई। इधर, पति व उसकी प्रेमिका पर कार्रवाई के लिए थाना नवाबाद पहुंच गयी। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। महिला अपने बिखरते वैवाहिक जीवन को बचाने की कोशिश में जुटी है।













