भेल चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिस कर्मी भेजे गए लाइन
झांसी। जिले के थाना बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल चौकी क्षेत्र के खैलार में जुआड़ियों को पकड़ने पहुंची पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूदे कारोबारी का शव मंगलवार को सुबह बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एसएसपी ने भेल चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके स्थान पर नए अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है
इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नई तैनातियाँ की हैं। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक संजय सिंह पाल को भेल चौकी प्रभारी, थाना बबीना बनाया गया है।उप निरीक्षक श्याम सिंह, मुख्य आरक्षी शान मोहम्मद और रवि कुमार को थाना बबीना में तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल चौकी क्षेत्र के खैलार में तालाब किनारे श्मशान घाट के पास जुआ खेलने की सूचना पर सोमवार को दोपहर भेल चौकी पुलिस सादा लिवास में पहुंची। पुलिस को देख कर जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान भागते समय कारोबारी रविन्द्र जोशी खुद को बचाने के लिए पास के तालाब में कूद गया। कारोबारी के तालाब में कूदने पर पुलिस कर्मी वहां से निकल गये।
उधर भागे अन्य लोगों ने शोर करते हुए कारोबारी के परिजनों को सूचना दी। इस सूचना पर कारोबारी सहित ग्रामीण भारी संख्या में वहां पहुंच कर पुलिस के खिलाफ हंगाम करने लगे। इधर घटना की सूचना मिलने पर बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और गोताखोरों की मदद से कारोबारी को तालाब में ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया। देर शाम तक कारोबारी के नहीं निकलने पर परिजन ओर ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधिकारी पहुंचे।
इधर घटना की सत्यता मिलने व जनाक्रोश देखते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस ने देर रात लापरवाही बरतने वाले भेल चौकी इंचार्ज नीतीश कुमार राणा, उप निरीक्षक कैलाश चंद तथा सिपाही लवकुश पांडेय व धर्मेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही के बाद हंगामा कर रहे लोगों का आक्रोश शांत हुआ। इधर देर रात से कारोबारी की तलाश कर रही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को मंगलवार तड़के चार बजे तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटी ने कहा – पुलिसकर्मियों ने पत्थर मारकर पिता को तालाब से बाहर नहीं निकलने दिया
रविन्द्र जोशी की बेटी ने पुलिस पर अपने पिता को तालाब में डुबोकर मारने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पुलिस बिना वर्दी पकड़ने गई थी और पिता तालाब में गिर गए थे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पत्थर मारकर पिता को तालाब से बाहर नहीं निकलने दिया। इससे पिता की मौत हो गई और पुलिसकर्मी वहां से भाग गए। इसके बाद लोगों की सूचना पर काफी देर बाद पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने गोताखोरों की मदद से तालाब में सर्च अभियान चलाया।