पिता ने गर्लफ्रेंड के लिए डेढ़ बीघा जमीन बेच दी, फंदे से लटकी मिली पुत्र की लाश

झांसी। जिले के थाना टहरौली क्षेत्र में पिता द्वारा अपनी कथित प्रेमिका की खातिर डेढ़ बीघा जमीन बेचने से दुखी हो कर 10वीं कक्षा के एक छात्र ने शनिवार को घर में सुसाइड कर लिया। हथेली पर एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें अपने ही पिता को मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

हथेली पर लिखी इबारत की पुलिस की जांच में सामने आया कि पिता के एक विधवा महिला से संबंध थे। उसके चक्कर में ही उसने जमीन बेची है। घटना के बाद से मृतक छात्र का पिता और उसकी विधवा प्रेमिका घर पर ताला लगाकर फरार हैं।

टहरौली थाना क्षेत्र के दिनैरी गांव निवासी शिवशंकर का बेटा लक्की राजा (16) 10वीं में पढ़ता था। आरोप है कि शिवशंकर के गांव की ही एक विधवा महिला से प्रेम संबंध हैं। वह उसी के कहने पर ही सारे काम करते थे। उसी महिला के बेटे को रुपए देने के लिए उन्होंने गांव की डेढ़ बीघा जमीन बेच दी। बेटा लक्की उन्हें जमीन बेचने से मना करता रहा, लेकिन वह नहीं माना। गुपचुप तरीके से डेढ़ बीघा जमीन का सौदा कर दिया।

शुक्रवार को लक्की को जमीन बिकने का पता चला। इससे वह डिप्रेशन में आ गया। कहा कि अब एक बीघा से भी कम जमीन बची है, कैसे गुजारा होगा। उसकी मां ममता नाराज होकर अपनी ननद के घर चली गईं। घर पर लक्की ही अकेला था। दोस्त ट्यूशन को बुलाने आया तो कमरे के अंदर लक्की की लाश लटकी मिली। उसके शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्रित हो गए। कमरे में लक्की अपनी मां की साड़ी से फंदा बनाकर लटका था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच में लक्की के हाथ की हथेली पर एक सुसाइड नोट लिखा मिला। जिसमें पिता, प्रेमिका आदि को मौत का जिम्मेदार बताया है। हथेली पर लिखा था कि मेरी मौत के जिम्मेदार पापा हैं, इसके आगे कुछ नाम लिखे थे। इसमें विधवा महिला और उनके परिवार के लोग हैं।

मृतक के मामा सुरेश ने बताया कि जीजा शिवशंकर के जिस महिला से संबंध थे, वह लक्की के बड़े भाई रानू को रेप केस में फंसाने की धमकी देती थी। इस डर से रानू मेरे घर बैतूल में कई साल से रह रहा है। जीजा के साथ मेरी बहन ममता और भांजा लक्की रहता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की हत्या है या आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही है। आरोपी पिता और उनकी प्रेमिका को ढूंढने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।