झांसी। शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल डीजी मनोज यादव ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों को चेक किया और सराहनीय कार्य व अपराधियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डीआईजी एम सुरेश, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार कौशिक सहित आरपीएफ स्टाफ मौजूद रहा।

रेल सुरक्षा बल के महा निदेशक मनोज यादव ने रेलवे वर्कशॉप के ऑडिटोरियम सभागार में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवानों को यात्रियों के साथ सेवा भाव से तथा अपराधियों के साथ सख्ती के साथ पेश आना चाहिए। उन्होंने सुरक्षा बल के जवानों को वर्दी का सम्मान सदैव बनाये रखने व वर्दी में आचरण के लिए सावधान रहने की सीख दी। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल की यात्रियों की मदद, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, मानव तस्करी, वन्यजीव, शराब, मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई, मानव जीवन रक्षा, राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा एवं बचाव कार्यों की सराहना की।

उन्होंने रेलवे लाइन पर उत्पन्न हो रहे अवरोधों को देखते हुए सभी को सतर्क और जागरुक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यात्रियों को भी अपराध रोकथाम के प्रति जागरुक करने को कहा। उन्होंने अपराध व अपराधियों पर कार्रवाई, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की और रेल और यात्री संपत्ति की सुरक्षा के लिए बल को सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडल में रेल सुरक्षा बल की उपलब्धियों को सराहा। सम्मेलन के दौरान उन्होंने कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होना चाहिए।

महानिदेशक मनोज यादव ने झांसी रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।