झांसी। जिले के चिरगांव में बेतवा नदी के रामनगर घाट पर नहाने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में डूब कर मजदूर की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्य प्रदेश के थाना सैदरी के ग्राम मोन पुरा निवासी 25 वर्षीय मुकेश विश्वकर्मा पुत्र रामेश्वर रामनगर में क्रशर पर रात में मशीन पर काम करता था। शनिवार सुबह नौ बजे वह ट्रक चालक के साथ बेतवा नदी पर नहाने गया था। नहाते समय फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह नजारा देख उसका साथी चिल्लाया तो नदी पर मौजूद लोग उसे बचाने के लिए कूदे। उन्होंने उसे पानी से बाहर निकाला। लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे चिरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए और विलाप करने लगे। परिजनों ने बताया कि मृतक लगभग एक वर्ष से रामनगर में क्रशर पर काम कर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।












