झांसी। जनपद में अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ कार्रवाई हेतु पुलिस ने कमर कस ली है। इसी क्रम में मऊरानीपुर के भकोरा गांव के कबूतरा डेरा पर पुलिस व आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया व 12 सौ लीटर अवैध कच्ची शराब सहित जब्त कर 3 महिलाओं को गिरफ्तारी की कार्यवाही कर दी।

बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देश पर अबैध कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अभिषेक कुमार राहुल के नेतृत्व में ग्राम भकोरा में कबूतरा डेरा पर अबैध कच्ची शराब पर छापामारी की। इस कार्रवाई में संयुक्त टीम ने डेरा पर 1200 लीटर अबैध शराब बरामद कर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण व लगभग 10 हजार लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा तीन महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक रोशन लाल, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी रानीपुर सुबोध सिह परमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पकड़ी गई महिलाओं के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि कबूतरा डेरों पर अवैध कच्ची शराब का गोरखधंधा चल रहा है, किंतु कार्रवाई नहीं की जाती। जब वरिष्ठ अधिकारी निर्देश देते हैं तभी कार्रवाई होती है यह सवाल बना हुआ है।