Oplus_16908288

झांसी। भाजपा के सदर युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष के बड़े भाई ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। बात इतनी सी थी कि उसे गैस चूल्हे पर बीड़ी जलाने से मां ने मना किया तो भड़क गया और कुएं में कूद गया। नवाबाद थाने की पुलिस ने करीब 2 घंटे बाद शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदर बाजार थाना क्षेत्र के गणेश मड़िया मोहल्ला निवासी भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष भवानी सिंह गहलोत ने बताया कि उसका भाई मृतक मोहन सिंह गहलोत (36) डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था। उसे रोजाना शराब पीने की भी लत थी। गुरुवार रात लगभग 10 बजे वह रोजाना से ज्यादा शराब पीकर घर आया और हंगामा करने लगा। इस पर मां और भाइयों ने उसे डांटकर घर में बैठा दिया। कुछ देर बाद वह उठा और कुकिंग गैस से बीड़ी जलाने लगा।

मां ने गैस से बीड़ी जलाने से मना किया तो वह और झगड़ा करने लगा। इस दौरान वह घर से बाहर की तरफ भागने लगा। इससे पहले कि उसको पकड़ पाते उसने दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी और मरने की कहता हुआ घर भाग गया। कुएं के पास आग ताप रहे मोहल्ले वासियों ने उसको कुएं में कूदते हुए देखा और उनको घर आकर बताया कि मोनू जय बजरंग बली बोलकर कुएं में कूद गया। कुछ ही देर में काफी लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि 112 पर युवक के कुएं में कूदने की सूचना मिली थी. इस पर सदर बाजार और नवाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।