झांसी। जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसारी में अवैध रूप से गैस रिफलिंग के दौरान कार में लगा सिलेंडर फटने से दो लोग झुलस गए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे के बाद कार मालिक फरार हो गया।

मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसारी में ओमनी कार में रखे सिलिंडर में चालक अवैध तरीके से घरेलू एलपीजी सिलेंडर से गैस रिफलिंग कर रहा था। इसी दौरान अचानक से ओमनी कार में लगे सिलेंडर में धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था ओमनी कार के परखच्चे उड़ गए और चारों तरफ आग फैल गई।

धमाके की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई और आसपास के लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए। लेकिन जब तक कार गैस की आग की लपटों में घिर कर पूरी तरह जलकर ख़ाक गई। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से वाहनों में घरेलू सिलेंडर से गैस रिफिलिंग का कार्य हो रहा है। कई बार ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी है लेकिन फिर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही न करके मूक दर्शक बन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही है।