झांसी। शनिवार को जनपद के बबीना थाना क्षेत्र में प्राइवेट बस और कंटेनर में भिड़ंत में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए।

बबीना थाना क्षेत्र में कंटेनर और निजी बस के बीच भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बस क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी और सूचना पाकर तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी बबीना में भर्ती कराया जहां पर पांच घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है। इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।