झांसी। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध झाँसी पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना प्रेमनगर में रहने वाले अभियुक्तगण संजय यादव पुत्र रामरतन यादव मूल निवासी ग्राम बचरौली थाना कुरारा जनपद हमीरपुर हाल निवासी पीएसी बाउण्ड्रीवाल के बगल में विकासनगर राजगढ़ थाना प्रेमनगर जनपद झांसी सम्बन्धित मु०अ०सं० 02/2024 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना प्रेमनगर जनपद झाँसी में अभियुक्त द्वारा अपने भौतिक व दुनियाबी लाभ हेतु अपराध कारित करके अपराध से अवैध सम्पत्ति अर्जित की गई, जिसका मूल्य करीब दो करोड़ बत्तीस लाख दस हजार रूपये है, को जिला अधिकारी झाँसी के आदेश वाद सं0 03/24 धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत जब्तीकरण किये जाने के आदेश के अनुपालन में थाना प्रेमनगर व राजस्व टीम नायब तहसीलदार व लेखपाल आदि व स्थानीय पुलिस बल के साथ अभियुक्त संजय यादव उपरोक्त की सम्पत्ति को कुर्क जब्त किया गया।
जिला अधिकारी झाँसी के आदेश/निर्देशों के क्रम में उक्त सम्पत्ति के सदृश्य स्थान पर नोटिस बोर्ड लगवाया गया एवं डुगडुगी पिटवा कर उक्त सम्पत्ति भवन स्थल के आसपास के मोहल्लों में कुर्की जब्तीकरण किये जाने की मुनादी कराई गई। संजय यादव उपरोक्त थाना प्रेमनगर का हिस्ट्रीशीटर (HS No. 126-A) अपराधी है।