आभूषण व केश छींन कर जंगल में रफूचक्कर लुटेरे पकड़े गए 

Oplus_131072

छतरपुर मप्र ( संवाद सूत्र)। मप्र के खजुराहो क्षेत्र में 2 बदमाशों ने यात्री बस को हाथ देकर रूकवाया और उसमें चढ़ कर कट्टा से आतंकित कर यात्रियों से रुपए-गहने छींन लिये। लूट शुक्रवार की सुबह लगभग 7.15 बजे राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास की है। बस छतरपुर के लवकुश नगर से सतना जा रही थी। इसमें 20 यात्री सवार थे। लूट के दौरान बदमाशों ने 3 हवाई फायर किये और 15 मिनट में लूट को अंजाम देकर लुटेरे बाइक छोड़कर जंगल में रफूचक्कर हो गये।

बस के एक यात्री ने बताया कि एक बदमाश ने काली शर्ट और दूसरे ने ग्रे शर्ट पहनी थी। दोनों ने गमछे से मुंह को कवर किया हुआ था। बदमाश खेत से जंगल की ओर भागे। तब हमने बसे उतरकर उनका वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
ड्रायवर किशोरी कुशवाह ने बताया कि दोनों लुटेरों ने हाथ दिया तो हमने सवारी समझकर बस रोक दी। वह दोनों बस में चढ़ आये। अचानक एक ने कट्टा निकाल लिया। वह गाली गलौज करते हुए फोन न करने की धमकी देने लगे। आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से जेवर और कैश छीन लिया। विरोध करने पर कट्टे से हवाई फायर किये।

कंडक्टर समीर अली ने बताया- आखिरी में लुटेरे मेरे पास से कैश छीन कर खेत में ओर भाग गये। हमने उतर कर देखा तो उनकी बाइक वहीं खड़ी थी। उसका नम्बर नोट कर यात्री थाने में शिकायत करने पहुंचे।

बच्चे के हाथ से 50 रुपए भी छीन लिए
यात्रियों ने पुलिस को बताया- लुटेरे प्लेटिना बाइक पर आए थे। एक बदमाश ने कट्‌टा दिखाया जबकि दूसरा हमें धमकाकर जेवर, कैश और मोबाइल छीनने लगा। उसने एक बच्चे से हाथ से 50 रुपए भी छीन लिए। एक महिला यात्री ने कहा- मैं राजनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी। लुटेरों ने मेरा मंगलसूत्र, मेरी बेटी की सोने की चेन और मेरे पास रखे 20 हजार रुपए छीन लिए। रुपए मैंने बेटी के इलाज के लिए रखे थे।

बाइक ने पकड़वाया, लुटेरे बोले कर्ज का बोझ उतारने की वारदात

Oplus_131072

बदमाशों द्वारा छोड़ी गई प्लैटिना गाड़ी ने पुलिस को लुटेरों तक पहुंचा दिया और चंद घंटों में ही लूट का खुलासा हो गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल उर्फ कुलदीप तिवारी व राजेंद्र पटेल निवासी अतर्रा राजनगर मप्र हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ने क़र्ज़ के बोझ को उतारने के लिए वारदात को अंजाम दिया। छतरपुर एसपी अगम जैन ने मीडिया को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।