Oplus_131072

झांसी। शराब के लिए माता-पिता ने सौ रुपए नहीं दिए तो युवक ने घर के बाहर गली में खड़े होकर खुद के ऊपर पेट्रोल डाल लिया और बोला- पैसे दो… नहीं तो आग लगा लूंगा। माता-पिता कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसने डराने के लिए माचिस की तीली जलाई तो पलक झपकते ही पेट्रोल ने आग पकड़ ली जिससे वह बुरी तरह से जल गया। 7 दिन के इलाज के बाद आज युवक की मौत हो गई।

जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के करगुवां गांव निवासी भानु प्रताप राजपूत (36) शराब का आदी था। 9 दिसंबर को वह शराब पीकर घर पर आया और शराब के लिए 100 रुपए मांगने लगा। तब माता-पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। इससे वह गुस्सा गया और पेट्रोल की केन लेकर घर के बाहर गली में चला गया। उसने पेट्रोल अपने ऊपर डाल लिया और कहने लगा कि पैसे दो, नहीं तो आग लगा लूंगा। उसने डराने के लिए अपने हाथ दूर करके माचिस की तिल्ली जलाई, मगर पेट्रोल की वजह से आग भड़क गई और वह जलने लगा।

लपटों से घिरे भानु प्रताप की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग और परिजन बचाने के लिए दौड़े। पानी डाला और कपड़े डालकर आग को बुझाया। मगर तब तक वह 75% तक जल चुका था। आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां से ग्वालियर रेफर कर दिया। वहां निजी अस्पताल में इलाज चला। आज परिजन वापस उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ला रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।

परिजनों के अनुसार भानुप्रताप की शादी 12 साल पहले हुई थी। उसकी 11 साल की एक बेटी और 9 साल का एक बेटा है। करीब 4 साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से भानुप्रताप और शराब पीने लगा था।