Oplus_131072

अब तक 3 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी, 111 पर दर्ज है रिपोर्ट 

झांसी। झांसी में मुफ्ती खालिद नदवी को NIA और UP ATS टीम की कस्टडी से छुड़ाने के मामले में सोमवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में कोतवाली थाने में 11 नामजद और 100 अज्ञात पुरुष व महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज है।

फिलहाल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 टीमें उनके घर व संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं साथ ही पुलिस ड्रोन से भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस वीडियो के माध्यम से अज्ञात आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकरयाना निवासी जकरया पुत्र छोटे और गुफरान पुत्र निजाम को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले परवेज को अरेस्ट किया गया था। बाकी नामित आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

मुफ्ती को पूछताछ के बाद छोड़ दिया था

12 दिसंबर को शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद नदवी को उग्र भीड़ NIA की हिरासत से छुड़ाकर ले गई थी। NIA ने यूपी ATS के साथ विदेशी फंडिंग मामले में बुधवार रात 2.30 बजे सुपर कॉलोनी में मुफ्ती के घर छापा मारा था। टीम ने 8 घंटे तक घर में तलाशी और पूछताछ की। गुरुवार सुबह जब मुफ्ती को हिरासत में लेकर टीम घर से बाहर निकली तो समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया। मफ्ती के समर्थक बहस करते हुए उग्र हो गए। देखते देखते वहां काफी लोग जमा हो गए। फिर भीड़ अफसरों व पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर मुफ्ती को खींचकर मस्जिद में ले गई थी।

इस मामले में बाद में पुलिस के समझाने पर उसे एनआईए को सौंपा गया। एनआईएन ने पुलिस लाइन में 7 घंटे की पूछताछ के बाद मुफ्ती खालिद को छोड़ दिया था। वहीं, उपद्रव करने पर 11 नामजद और 100 अज्ञात महिला व पुरुषों पर केस दर्ज किया था।