Oplus_16908288

झांसी। जिले के गुरसरांय कस्बे में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि लगभग 40 वर्षीय पल्लेदार की विद्युत करंट की चपेट में आने से अकाल मौत हो गई। गृह स्वामी कु मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

गुरसरांय थाना क्षेत्र के मुहल्ला पाएगा निवासी भगवान दास कुशवाहा पुत्र दयाराम कुशवाहा (40) गल्ला मंडी में पल्लेदारी का कार्य करते थे। हमेशा की तरह सोमवार को मंडी से काम करके लौटने के बाद वह खाना खा कर सो गया। मध्यरात्रि लगभग 3 बजे अचानक पंखा बंद हो जाने पर गर्मी के कारण उसकी नींद टूट गई।

इसके बाद पंखा चलाने के लिए दयाराम ने जैसे ही पंखे का तार बिजली के बोर्ड में जोड़ने का प्रयास किया, तभी वह करंट की चपेट में आ कर जोर से जमीन पर गिर पड़ा। कमरे में गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और दयाराम को बचा कर आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घर के अकेले कमाने वाले की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरसरांय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। अचानक हुए इस हादसे से परिवार में मातम छा गया। मृतक भगवान दास कुशवाहा परिवार में कमाने वाले एकमात्र सदस्य थे। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।