यात्री  को नहीं मिला दूसरा फूड, ग्वालियर उतरा

झांसी। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब उसके ब्रेकफास्ट में कीडा नजर आया। आरोप है कि उसे दूसरा ब्रेकफास्ट भी नहीं दिया गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का कहना है कि वंदे भारत में लगातार ऐसी घटनाएं बढ रही है, रेलवे को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।

रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में झांसी में सुबह यात्रियों को ब्रेकफास्ट सर्व किया गया। इस दौरान सी-4 कोच की बर्थ संख्या 47 पर रानी कमलापति से ग्वालियर के लिए यात्री अभय सेंगर यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जब सुबह 8 बजे झांसी पहुंची तो यहां यात्री को नाश्ते के रूप में उपमा का पैकेट दिया गया। यात्री अभय सिंह सेंगर के फूड पैकेट में उपमा के ऊपर कीडा नजर आया। यात्री ने इसका वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया मैं वंदे भारत में ट्रैवल कर रहा था। कीडा निकलने पर स्टाफ को बताया। उन्होंने ब्रेकफास्ट वापस ले लिया। मैं 9.40 बजे ग्वालियर उतर गया, उन्होंने तब तक मुझे दूसरा फूड प्रोवाइड नहीं कराया।

वहीं आईआरसीसीटी के रीजनल मैनेजर आर भट्टाचार्य ने कहा कि यात्री को दूसरा फूड पैकेट दिया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और वेंडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ रही घटनाएं

यात्री और अन्य लोगों का कहना है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और रेलवे को इस पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। उन्होंने रेलवे की जिम्मेदारी पर सवाल उठाया और कहा कि गुणवत्ता पर नियंत्रण और नियमित जांच की आवश्यकता है।
रजिस्टर में लिखा कि इस तरह की लापरवाही लगातार सामने आ रही है और रेलवे वेंडर चेंज क्यों नहीं करता। अन्य यात्रियों ने भी टीटी से शिकायत की, लेकिन ऐसा लगता है कि रेल मंत्री और अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”