Oplus_131072

राष्ट्रपति को संबोधित मांगों संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जाएगा 

झांसी। बांग्लादेश में हिंदू सनातनियों पर हो रहे अत्याचार, गौमाता, हिंदू मंदिर की रक्षा, मां गंगा की स्वच्छता, सुरक्षा की मांग को लेकर सनातन संस्कृति संघ के तत्वावधान में सनातन रक्षा यात्रा 18 दिसंबर को झांसी से लखनऊ और अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

सोमवार को एक स्थानीय होटल में  सनातन संस्कृति संघ की अध्यक्ष हरिप्रिया भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि सनातनियों का सम्मान और सुरक्षा को लेकर उनका गैर राजनैतिक संगठन लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदू सनातनियों, बौद्ध पर हो रहे अत्याचार को रोकने, गौमाताओं की हत्या रोकने ओर उन्हें सुरक्षा और प्रदान करने, मां गंगा की सुरक्षा स्वच्छता निर्मलता के लिए 18 दिसंबर 2024 को झांसी से सनातन रक्षा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा झांसी से जालौन, कानपुर, उन्नाव होकर लखनऊ में पहुंचेगी। यहां राष्ट्रपति को संबोधित मांगों संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जाएगा। इसके बाद अयोध्या पहुंच कर भगवान रामलाल के दर्शन कर पूजा अर्चन कर भगवान से हिंदुओं की रक्षा सुरक्षा की मांग कर मां गंगा की आरती पूजन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 18 से 22 दिसंबर तक चलेगी।

एक सवाल के जवाब में हरि प्रिया भार्गव अध्यक्ष सनातन संस्कृति संघ ने बताया कि उनका संगठन पूरी तरह से गैर राजनैतिक है। इसके पूर्व संघ सनातन एकता यात्रा निकाल कर जन जागरण कर चुका है। उन्होंने सभी सनातनियों से यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर कमल सहगल, राजेन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।