Oplus_16777216

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.- गोंडा जं. खंड में गोविंदनगर -टिनिच -गौर-बभनान स्टेशनों के बीच स्वचालित सिग्नलिंग कार्य दिनांक 11 से 12 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसके कारण निम्नलिखित ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन तथा ठहराव निरस्तीकरण (केवल प्रभावी तिथि हेतु) –

1. गाडी संख्या-15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस, दिनांक : 11.08.25 को अपने निर्धारित रूट गोरखपुर जं.-बस्ती-गोंडा जं. के स्थान पर गोरखपुर जं. -बढ़नी -गोंडा जं. होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाडी खलीलाबाद ,बस्ती ,बभनान,मुस्तरा तथा मनकापुर जं. पर ठहराव नहीं लेगी I
2. गाडी संख्या-15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस, दिनांक : 11.08.25 को अपने निर्धारित रूट गोंडा जं.-बस्ती- गोरखपुर जं.- के स्थान पर गोंडा जं. -बढ़नी – गोरखपुर जं. होकर संचालित की जाएगी, इस दौरान यह गाडी मनकापुर जं., मुस्तरा, बभनान, बस्ती तथा खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी I
3. इसी कारण गाडी संख्या 11123 तथा 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल दिनांक 11.08.2025 को बभनान स्टेशन पर ठहराव नहीं लेगी I