छतरपुर /झांसी। रविवार की सायं लगभग 6.30 बजे हरपालपुर रेलवे स्टेशन यार्ड के रैक पॉईंट वाली लाइन के निकट स्थित गुड्स साइडिंग के पास शंटिंग के दौरान मालगाड़ी एक डिब्बा डिरेल हो गया। वैगन के पहिए ट्रैक से उतरने से रेल विभाग में अफरातफरी मच गई। झांसी से एआरटी (एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन) ने घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त वैगन के पहियों को पटरी पर रखा गया।

वैगन का पहिया ट्रैक से उतरने की सूचना पर कई सवारी गाड़ियों को रोका गया। इसमें कुलपहाड़ स्टेशन पर बांदा-झांसी पैसेंजर तथा हरपालपुर के पास रोरा में झांसी-मानिकपुर शटक को रोका गया था। लाइन क्लियर होने पर गाड़ियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

दरअसल, अनलोड एक मालगाड़ी जो रविवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे झांसी से महोबा की ओर जा रही थी। इसके 24 वैगन को शंटिंग कर रैंक पॉइंट वाली लाइन में लगाया जा रहा था। गिट्टी अनलोडिंग होने के बाद मालगाड़ी की शंटिंग की जा रही थी तभी इंजन से पीछे का 24वें डिब्बा का पहिया अचानक ट्रैक से उतर गया।

पोल संख्या 1212/3, 1212/4 के बीच मालगाड़ी का वैगन डिरेल होने की सूचना लोको पायलट ने तत्काल कंट्रोल रूम व स्थानीय रेलवे के अधिकारियों को दी। इस पर मौके पर पहुंचे स्थानीय रेलवे के अधिकारियों ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद झांसी से एआटी (एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन) को रवाना किया गया। एआटी के पहुंचने के बाद मालगाड़ी के ड्रिल वैगन को ट्रैक पर लाया गया। इसके बाद ही झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया।