रे.सु.ब. पोस्ट-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, रे.सु.ब. क्राइम ब्रांच व जीआरपी द्वारा 3 अन्तर्राज्यीय तस्कर 40.955 किग्रा गाॅजे के साथ गिरफ्तार 

Jhansi। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., उ.म.रे., प्रयागराज, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रे.सु.ब. झाॅसी व पुलिस अधीक्षक रेलवे / झांसी के निर्देशन में ट्रेनों में हो रही गाॅजा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत 9 जून को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर आर.के.कौशिक निरीक्षक रे.सु.ब.पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी व डिटेक्टिव विंग झांसी निरीक्षक शिप्रा के नेतृत्व में रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झाँसी, डिटेक्टिव विंग टीम झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा 03 अन्तर्राज्यीय गाॅजा तस्कर को 04 बैगों में 40.955 किग्रा गाॅजे के साथ गिरफ्तार किया गया। गाॅजा की कीमत लगभग 6 लाख 14 हजार 325 रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सुनील पुत्र कोमल प्रसाद पाराशर निवासी ग्राम अवैरनी थाना बलदेव जनपद मथुरा ( उ0प्र0) व शिवराज पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम राउपुर थाना अजीतमल जिला औरैया (उ.प्र.) व दिलजान पुत्र शहजाद उम्र 23 वर्ष निवासी बरनावा थाना बिनौली जिला बागपत (उ.प्र.) बताया। अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि वे इस गांजा की खेप को उड़िसा से अलग-अलग क्षेत्रों से लाए हैं जिसे वह झांसी व ग्वालियर में रेलवे स्टेशन के बाहर खरीददारों को देने वाले थे। गांजा की खेप देने वाले व्यक्ति के बारे में उन्हे कोई जानकारी नहीं है और ना ही वह लोग किसी के बारे में जानते हैं, वह वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर उतर कर उसी व्यक्ति का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान पकड़े गये। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना जीआरपी झांसी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम – 
रे.सु.ब. पोस्ट-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, झाॅसी से उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार, प्र.आ. बजरंगी लाल,  आर. हेमंत कुमार, प्र.आ. दीपेंद्र सिंह भदोरिया (मुरैना पोस्ट), डिटेक्टिव विंग झांसी से प्र0आ0 उमेश कुमार, आ0 अरुण सिंह यादव, जीआरपी झांसी से उ0नि0 जितेंद्र सिंह, प्र.आर. इमरान खान, हरे कृष्ण शामिल रहे।