– अवैध असलहे, गांजा, अवैध शराब, लाखों की नगदी आदि की बरामदगी 

झांसी। अपर पुलिस महानिदेश कानपुर जोन कानपुर भानू भास्कर, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना निर्देशन में जनपद के समस्त थानांतर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह के पर्यवेक्षण व समस्त क्षेत्राधिकारी गण के नेतृत्व में सर्किल थानांतर्गत पैदल मार्च कर आमजन को किसी के प्रलोभन में आये बिना एवं भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील कर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु अभियान चला कर 24 घण्टे में हत्या, बलात्कार चोरी, हत्या के प्रयास, अपह्रण, पशुक्रुरता व अन्य निरोधात्मक कार्यवाही में कुल 327 लोगों को गिरफ्तार कर रिकार्ड बनाया।
1. एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाहीः-
• 1 अभियोग पंजीकृत कर 1 अभियुक्त के कब्जे से 20 कि0ग्रा0 गांजा बरामद ।
2. आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाहीः-
• 53 अभियोग पंजीकृत कर 50 अभियुक्तों के कब्जे से कुल 2415 लीटर अवैध कच्ची शराब व 145 क्वार्टर देशी शराब बरामद व 14 हजार लीटर लहन नष्ट कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई ।
3. आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाहीः-
• 9 अभियोग पंजीकृत कर 9 अभियुक्तो के कब्जे से 5 अदद देशी तमंचा मय 7 अदद जिन्दा कारतूस व 4 अदद छूरी नाजायज बरामद ।
4. जुआ के अन्तर्गत कार्यवाहीः-
• 09 अभियोग पंजीकृत कर 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनसे कुल 66230/-रू0 बरामद व 08 अदद मोबाइल, 2 मोटरसाइकिल बरामद ।
5. अन्य निरोधात्मक कार्यवाही का विवरणः-
• जनपदीय पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 168 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
• जनपदीय पुलिस द्वारा 6348 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्वयाही की गई है ।
6. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कार्यवाहीः-
• 19 अभियोग पंजीकृत कर 1 लाख 33 हजार रूपये बरामद कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई ।
• जनपदीय पुलिस द्वारा यातायात नियमों व आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वाले 509 वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही करते हुए 787500/- रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया।
• वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दृष्टिगत कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क धारण न करने वाले 81 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 8950/- रु0 शुल्क वसूला गया।