उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित अंडर 14 प्रशिक्षण चैंपियन लीग उरई के पुलिस लाइन ग्राउंड में 25 मई से शुरू हो रही है, अंडर 14 चैंपियन लीग में जिले की पांच टीमें भाग लेंगी जबकि जालौन जोन की कुल 8 टीमें भाग ले रही है जिसमें प्रथम पूल में डीसीए पुलिस लाइन एकेडमी की रेड और ब्लू , वेद व्यास इंद्र रेड, और यूथ क्रिकेट एकेडमी, जबकि पूल बी में डीसीए पुलिस लाइन एकेडमी वाइट, शौर्य क्रिकेट एकेडमी इटावा , सीटी हहॉक एकेडमी औरैया , वेद व्यास इंद्र एकेडमी ब्लू, कालपी की टीमें भाग लेंगी प्रतेक टीम को तीन मैच खेलने को मिलेंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच डीसीए के संस्थापक और यूपीसीए के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर श्याम बाबू की निगरानी में होंगे।

डीसीए के सयुक्त सचिव हरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में यूपीसीए के कॉलिफाइट अंपायर और स्कोरर मौजूद रहेंगे, टूर्नामेंट के लिए अनुशासन कमेटी जिसके अध्यक्ष सुरेश निरंजन भईया जी, व्यवस्था कमेटी के अध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह, और ग्राउंड की कमेटी बनाई गई है, टूर्नामेंट का पहला मैच 25 मई को पुलिस लाइन रेड और वेद व्यास इंद्र कालपी के बीच खेला जाएगा जिसका उद्घाटन डीसीए के मुख्य संरक्षक जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और संरक्षक पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा किया जाएगा इस मौके पर कालपी विधायक व उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, प्रदीप सिरोठिया, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, डॉ अविनाश कुमार, रिक्की सिंह, सचिव विकास कुमार और सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।