जीआरपी व आरपीएफ द्वारा 20 बोतल शराब बरामद

झांसी। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी मो0 इमरान व वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल झांसी आलोक कुमार के निर्देश पर होली त्यौहार के मद्देनजर ट्रेनों से शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झाँसी मो0 नईम खान मंसूरी के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक झांसी पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित जीआरपी व रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 8 मार्च को वीरागंना लक्ष्मीबाई स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से शातिर शराब तस्कर साबिर पुत्र सलीम निवासी रिछरा फाटक शेखों का मोहल्ला, मजार के पीछे थाना सिटी कोतवाली जनपद दतिया म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया । तलाशी लेने पर उसके पास 20 बोतल हरियाणा मार्का शराब (B-7 व रायल स्टैग ब्रान्ड) बरामद हुई। उसकी कीमत करीब 13000 हजार रुपये बताई गई है ।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 63 आबकारी अधिनियम थाना जीआरपी झांसी  में दर्ज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम…….
1- पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी झाँसी ।
2- रविन्द्र कुमार कौशिक प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई ।
3- उ0नि0 श्री त्रिपुरेश कौशिक थाना जीआरपी झाँसी ।
4 -उ0नि0 श्री नवीन कुमार प्रभारी क्यूआरटी अनुभाग झाँसी।
5-हे0का0 माजिद खान थाना जीआरपी झाँसी ।
6-का0 मुकेश कुमार थाना जीआरपी झाँसी ।
7-स0उ0नि0 श्री शशिभूषण मिश्र रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
8-हे0का0 अतुल कुमार सिंह , रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
9-का0 विजय शर्मा, रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
10-का0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट रे0सु0ब0 पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन।