देवरिया स्टेशन पर मची अफरातफरी, यात्रियों में दहशत
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब किन्नरों ने सादा वर्दी में आरपीएफ इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी। उत्तेजित किन्नरों ने इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्री जब इंस्पेक्टर को बचाने आए तो किन्नरों ने उन्हें भी पीट दिया जिससे कुछ समय के लिए प्लटेफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई।
उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार की आधी रात किन्नरों ने हंगामा कर दिया। यहां यात्रियों ने आरपीएफ से शिकायत की थी कि उन्हें किन्नरों द्वारा परेशान किया जाता है। रात में किन्नर यात्रियों से रुपये की मांग रहे थे। इस बीच प्लेटफार्म पर एक यात्री से किन्नर से बतकही के बाद मामला बिगड़ गया। उसके बाद किन्नर ने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया और वहां विवाद के बाद मारपीट की स्थिति बन गई। शिकायत पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सादा वर्दी में स्टाफ के साथ चेकिंग के लिए पहुंचे और जब किन्नर वहां दिखे तो वे उन्हें समझाने लगे। इस पर किन्नरों का आरपीएफ इंस्पेक्टर से विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया।
सोशल मीडिया पर सामने आए वायरल वीडियो में दिखाई दिया कि किन्नर RPF इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटने लगे। किन्नरों के हमले से बचने के लिए इंस्पेक्टर भागते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने पोस्ट की तरफ भागकर बचाई जान।
आरपीएफ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने आरपीएफ को शिकायत की थी कि स्टेशन पर यात्रियों को किन्नरों द्वारा बेवजह परेशान किया जाता है. इसी शिकायत पर थाना प्रभारी आस मुहम्मद चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर किन्नरों को ऐसा न करने की चेतावनी दे रहे थे। इसी दौरान किन्नर उनसे उलझ गए और अचानक कई किन्नर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद इंस्पेक्टर पर लाठी-डंडे, कुर्सी व कूड़े वाले प्लास्टिक बकेट से हमला कर दिया गया।
हालत देख कर ्इंस्पेक्टर ने पोस्ट की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं, इस दौरान जब कई यात्री इंस्पेक्टर को बचाने की कोशिश करने लगे तो किन्नरों ने उनपर भी हमला कर दिया। बाद में आरपीएफ टीम ने पहुंच कर हमलावरों को खदेड़ा और कुछ हमलावरों को पकड़ भी लिया। किन्नरों के दुस्साहस से यात्री भयभीत दिखाई दिए।
फिलहाल थाना जीआरपी में किन्नरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जीआरपी ने इस मामले में दो किन्नरों को हिरासत में लिया है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।











