Oplus_16908288

#सूरत के #कारोबारी ने दोस्त के सामने दम तोड़ा

झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बदलने चलती ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी की कीमत सूरत के कपड़ा कारोबारी मोहित को जान देकर चुकानी पड़ी। चलती ट्रेन से उतरते वक्त उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म के नीचे गिर गए। उनका कमर से नीचे का हिस्सा प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गये तो एक नेवी ऑफिसर ने जान पर खेलकर तुरंत उनको खींच कर बाहर निकाला और सीपीआर दिया। सांस चलने पर मेडिकल कॉलेज ले गए, वहां पर कारोबारी की सांसों की डोर टूट गई।

दोस्त प्रशांत प्रजापति ने बताया कि मृतक का नाम मोहित (29) पुत्र रेवाचंद्र निवासी सूरत गुजरात था। मोहित और दोस्त प्रशांत कपड़े का कारोबार करते थे। कारोबार के सिलसिले में वह दोनों ललितपुर आए थे। शनिवार रात को ललितपुर से राजस्थान के ब्यांवर जाने के लिए ट्रेन के जनरल कोच में सवार हुए थे। उन्हें झांसी से ट्रेन बदलनी थी।

रात करीब 1:20 बजे ट्रेन झांसी पहुंच कर धीमी हुई तो मोहित ने जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। उसने पीठ पर बैग भी टांग रखा था। कोच से उतरते वक्त अचानक पैर फिसलने से मोहित प्लेटफार्म के नीचे गिर गया।

उसके गिरने पर यात्रियों ने शोर मचा दिया तो प्रशान्त भी चिल्लाते हुए जल्दी से नीचे उतरा तब तक प्लेटफार्म पर मौजूद एक नेवी ऑफिसर ने जान पर खेलकर मोहित को खींच कर ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच से निकाला, किंतु तब तक मोहित गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उन्होंने सीपीआर दिया और काफी मदद की। इसके बाद वह मोहित को मेडिकल कॉलेज ले गया। जहां पर उसकी मौत हो गई।

बताया गया है कि मोहित अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसके पिता की एक साल पहले मौत हो गई। मोहित की बहन रिया की सूरत में शादी हुई है। पहले मोहित का परिवार ग्वालियर में रहता था। कुछ साल पहले सूरत में शिफ्ट हो गया था। मोहित की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।