रायपुर (मेघा तिवारी)। हिंदू संगठनों के आक्रोश और दबाव के बाद मिरर छत्तीसगढ़ यूट्यूबर आरोपी रॉकी द बॉक्सर और महिला यूट्यूबर सोमा देवांगन के खिलाफ रायपुर के तेलीबांधा थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि रॉकी द बॉक्सर ने गौ रक्षकों को न केवल माँ-बहन की गालियाँ दीं, बल्कि जान से मारने और अपहरण करने की धमकी भी दी। इसके अलावा यूट्यूबर लगातार समाज में वैमनस्य फैलाने, गौ रक्षकों को बदनाम करने और हिंदू धर्म के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट प्रसारित करने का काम कर रहे थे। साथ ही इस यूट्यूब चैनल पर पुलिस प्रशासन एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ़ भी लगातर वीडियो प्रसारित किये जा रहे थे l
इसके चलते बजरंग दल और जिला संयोजक विजेन्द्र वर्मा, योगेश सैनी (विहिप जिला उपाध्यक्ष), रवि वाधवानी (विभाग संयोजक), हितेश साहू (ग्रमीण संयोजक), रमन नायडू (विभाग सहमंत्री) के साथ साथ मोहन महाराज, सुरेश्वर महाराज एवं विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता तेलीबांधा थाने पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह लोग सुनियोजित तरीके से हिंदू संगठनों की छवि खराब करने और धार्मिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इन्हें तत्काल बैन करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों पर समाज में वैमनस्य फैलाने, धार्मिक भावनाएँ आहत करने के साथ-साथ हत्या और अपहरण की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।












