झांसी। नई दिल्ली से चलकर बिलासपुर जा रही 12442 राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-2 में ग्वालियर के पास धुआं निकलने लगा। चलती ट्रेन में धुआं को देखते ही आग लगने की आशंका से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने ऑनबोर्ड रेलकर्मियों को घटना की सूचना देते हुए ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी।
ट्रेन के रुकने के बाद मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने तत्परता से संबंधित कोच के नीचे से उठ रहे धुएं को शांत किया। इससे आग नहीं लग पाई। इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पहुंचने के बाद कैरिज एंड वैगन विभाग अधिकारी व कर्मचारियों ने ट्रेन के कोच की जांच की। इस घटनाक्रम से राजधानी एक्सप्रेस ग्वालियर से झांसी के बीच 1.45 घंटे विलम्बित रही।













