ग्वालियर। उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ प्रयागराज के तत्वावधान में झांसी मण्डल रेलवे खेलकूद संघ द्वारा 20 से 25 मार्च तक 80वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग राउंड चैम्पियनशिप में पूल-सी व डी के मैचों का आयोजन स्थानीय रेलवे हॉकी स्टेडियम पर किया जा रहा है ।

पूल-डी में ईस्टन रेलवे कोलकता, साउथ ईस्टन रेलवे कोलकता,साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली, साउथ वेस्टन रेलवे हुबली व पूल-सी में आर.सी.एफ. कपूरथला, वेस्टन रेलवे मुम्बई, सदन रेलवे चेन्नई , उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज,डब्लू.सी.आर. जबलपुर को बाँटा गया है । इन सभी टीमों में कई नामी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पूरी प्रतियोगिता के दौरान कुल 20 मैच खेले जायेंगे जिसमे प्रत्येक टीम को चार मैच खेलने को मिलेंगे व प्रत्येक पूल की दो सर्वश्रेष्ठ टीम नॉकआउट राउंड में प्रवेश करेंगी जिसके मुकाबले 28 से 31 मार्च तक आर.सी.एफ. कपूरथला में आयोजित किए जायेंगे।

प्रतियोगिता के दौरान रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) नई दिल्ली द्वारा नामित चयन समिति सदस्य ग्वालियर निवासी पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हसरत कुरैशी, सुनील कुमार, अजिंदर पाल सिंह, इश्तियाक़ अहमद व टूर्नामेंट डायरेक्टर सूर्या प्रकाश एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खंडकर आब्ज़र्वर की भूमिका में मौजूद होंगे।