टीकमगढ़। विरारी से ललितपुुर के बीच 11 अक्टूबर की रात को खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन की इमरजेंसी विंडो से 8 वर्षीय बच्ची बाहर गिर गई। बच्ची अपनी मां आदि के साथ टीकमगढ़ से वृंदावन जा रही थी । ललितपुर स्टेशन पहुंचकर मां ने महिला हेल्प डेस्क को सूचना दी। जानकारी मिलने पर जीआरपी ने आरपीएफ की मदद से 16 किमी रेलवे ट्रैक को चार हिस्सों में बांटकर सर्च ऑपरेशन चलाया। एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची घायल अवस्था में झाड़ियों में मिली। बेटी को सामने देखकर मां की जान में जान आ गई।

दरअसल रेखा तिवारी पत्नी अरविंद तिवारी मूल निवासी मऊ चुंगी टीकमगढ़ हाल निवासी ब्रह्म कुंड थाना वृंदावन जिला मथुरा 11 अक्टूबर की रात खजुराहो-कुरुक्षेत्र (गीता जयंती) एक्सप्रेस से वृंदावन जा रही थीं। विरारी से ललितपुर के बीच ट्रेन में अचानक जर्क लगने के कारण गौरी इमरजेंसी विंडो से बाहर गिर गई। हादसे के बाद कोच में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन जैसे ही ललितपुर पहुंचकर रेलवे स्टेशन पर रुकी, रेखा ने महिला हेल्प डेस्क पर पहुंचकर घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने पर जीआरपी ने आरपीएफ की मदद से 16 किमी रेलवे ट्रैक को चार हिस्सों में बांटकर सर्च ऑपरेशन चलाया। एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची घायल अवस्था में झाड़ियों में मिली।