झांसी । नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेंस यूनियन कार्यालय में लोको रनिंग एवं वाणिज्य विभाग झांसी के कई साथियों ने NCRMU की कार्यशैली से प्रभावित होकर मेंस यूनियन में अपनी आस्था व्यक्त की और मण्डल सचिव अमर सिंह यादव व मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान की उपस्थिति में NCRMU की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मण्डल सचिव अमर सिंह यादव व मण्डल अध्यक्ष ने सभी साथियों को सदस्यता कार्ड के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।

लोको रनिंग एवं वाणिज्य विभाग झाँसी से आये साथियों में सुनील मिश्रा, डी.के.मिश्रा, दिनेश कुमार, अकांक्षा पारासर, प्रदीप कुमार, संध्या यादव, राजकुमार
(लोको रनिंग से ) कॉ मोहम्मद जावेद, हुकुम चन्द्र, रिजवान आरिफ, हीरालाल श्रीवाश, भारती कुशवाहा, अंकिता वर्मा, सुधीर सविता, पी.एस यादव, विवेक खरे, नितेंद्र सक्सेना, शेलेन्द्र सिंह यादव, अविनाश सिंह, परवेस खान, मोहम्मद ताहिर, दुर्गा प्रशाद, धर्मदास, राकेश(राका), आरिफ खान, हेमंत, ललित कुमार, सुनील, राकेश राजपूत, नितिन राजपूत, ललित, मो अख्तर, अनूप शर्मा, अशोक कुमार, भागेन्द्र, मुकेश श्रीवाश, राजकुमार, सादिक खान, राकेश कुमार शामिल रहे।

कार्यक्रम में भावेश प्रसाद सिंह(मण्डल कार्य अध्यक्ष), मनोज जाट(संयुक्त सचिव), सुनील पाल (मण्डल उपाध्यक्ष), निर्मल सिंह संधू, तेज सिंह मीना, राजेश नामदेव(मण्डल उपाध्यक्ष), (शाखा सचिव) जय सिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द्ववेदी, राजेंद्र यादव, लालता साहू, संजीवन राय(शाखा अध्यक्ष), जितेन्द्र खरे(शाखा अध्यक्ष) आदि उपस्थित रहे !