झांसी। मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में झांसी मंडल में रेल सुरक्षा के संबंध में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। बिना कारण अलार्म चेन खींचने (ACP) वाले लोगों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है।
माह सितंबर -2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने (ACP) वाले 103 लोंगो को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई और 24840/- रूपये जुर्माना वसूला गया। 01 से 15 अक्टूबर 2024 के मध्य 40 लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई और 9220/- रूपये जुर्माना वसूला गया। मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।