पिता -पुत्र व साली की मौत, दो परिवार में मचा कोहराम
झांसी। कानपुर -झांसी हाईवे पर जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में सोमवार को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता, पुत्र और साली की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक पिता पुत्र जालौन और साली झांसी की निवासी थी। सभी त्रयोदशी में शामिल होकर आ रहे थे। पूंछ थाना इलाके के पास ढेरी पुलिया पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक परिवार का पूरा वंश ही खत्म हो गया।
जालौन एट बिरासनी निवासी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि उनकी बेटी खुशबू की शादी 5 साल पहले झांसी के समथर निवासी विक्की कुशवाह से हुई थी। जिनका एक चार साल का बेटा लव और एक माह की बेटी है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी मां का देहांत हो गया था। रविवार की उनकी मां की त्रयोदशी थी। उनकी बेटी खुशबू ने अभी बेटी को जन्म दिया है, इसलिए वह न आकर दामाद विक्की और उसका 4 साल का बेटा लव त्रयोदशी में शामिल होने के लिए आए थे। बेटी खुशबू की देखभाल के लिए दामाद अपने साथ उनकी छोटी बेटी इंदु और बेटे लव को लेकर बाइक से घर जाने के लिए निकले थे।
उन्होंने बताया कि झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र के पास ढेरी पुलिया के पास सड़क पर कुछ काम चल रहा है जिसके कारण एक तरफ के रास्ते से ही वाहनों को निकाला जा रहा है। इसी रास्ते से हुए उनके दामाद विक्की की बाइक एक ट्रक से टकरा गई, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोग तीनों को घायल अवस्था में मोठ सीएचसी ले गए जहां विक्की और उसके चार साल के बेटे लव उर्फ बाबू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
डाक्टर ने इंदु की हालत नाजुक होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि उनके दामाद विक्की के पिता खेती करते हैं और वह अपने मां-बाप का इकलौते थे। दामाद को भी एक ही बेटा था। इस हादसे में विक्की का तो वंश ही खत्म भी गया। थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण हादसा हुआ है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।