झांसी। झांसी से कानपुर जा रही लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस में सवार असिस्टेंट लोको पायलट को पेंट्रीकार के मैनेजर व वेंडर्स ने जमकर पीटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पेंट्रीकार कर्मियों की गुण्डागर्दी से यात्रियों में दहशत रही। घटना की शिकायत पर जीआरपी कानपुर ने आरोपी पेंट्रीकार्मियों को ट्रेन से उतार कर हिरासत में ले लिया। घायल लोको पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मध्यप्रदेश के जिला दतिया बडोनी निवासी झांसी रेल मंडल में तैनात सहायक लोको पायलट सुनील कुमार वंशकार कानपुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। रविवार को वह लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस में झांसी से कानपुर के लिए सवार हुए थे। यात्रा के लिए वह ट्रेन के पेंट्रीकार की गैलरी में खड़े थे, इसी बीच भीमसेन स्टेशन के पास पेंट्रीकार मैनेजर ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी।

जब तक सहायक लोको पायलट कुछ समझ पाते दूसरे पेंट्रीकार वेंडर ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर अन्य वेंडर भी इकट्ठे हो गए और सहायक लोको पायलट को बुरी तरह पीटते और मारते हुए कोच तक ले गए। वेंडरों की इस गुंडई का विरोध जब यात्रियों ने किया तो आरोपी वेंडर उनसे भी भिड़ गए। इसी बीच किसी यात्री ने मारपीट और गाली-गलौज का वीडियो बनाकर रेलवे से घटना की शिकायत कर दी।

इस पर ट्रेन जैसे ही कानपुर पहुंची तो जीआरपी ने मारपीट करने के आरोपी पेंट्रीकार के मैनेजर व अन्य दो वेंडरों को ट्रेन से उतार लिया। साथ ही जख्मी लोको पायलट को कानपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। लोको पायलट ने घटना की लिखित शिकायत दी है।