झांसी। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किसान ने खेत पर लगे पेड़ की शाख से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
थाना बड़ागांव क्षेत्र के बराठा निवासी किसान सुल्तान सिंह राजपूत (33) के घर परिवार में सब कुछ समान्य चल रहा था कि अचानक मातम पसर गया। सुल्तान मंगलवार शाम को ग्राम लिधौरा में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। परिजन उसके घर लौटने कि इंतजार कर सो गए। शादी समारोह से वह रात में घर नहीं लौटा और सीधे खेत पर पहुंच गया।

सुबह सुल्तान का शव खेत में अमरूद के पेड़ पर बंधी रस्सी के फंदा से लटका दिखाई दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। भतीजे ने बताया कि चाचा के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक सुल्तान के 15 साल की बेटी पलक और 13 साल का बेटा नितिन है। दोनों बच्चे पढ़ रहे हैं। उसकी मौत के बाद से परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है।