झांसी। भारतीय मजदूर संघ जनपद झांसी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय झांसी के समक्ष धरना प्रदर्शन कर -108 ,102 एंबुलेंस के बर्खास्त कर्मियों की बहाली की जाए ।एन एच एम के सभी संविदा कर्मियों के बीमा, स्थानांतरण ,वेतन विसंगतियों की समस्याओं का समाधान किया जाए ।संविदा कर्मियों की नियमावली बनाई जाए। आशा/ आशा संगिनी को न्यूनतम रुपए 24000 /18000 मानदेय निश्चित करते हुए सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहायकों को नियमित किया जाए एवं न्यूनतम मानदेय रुपए 18000 किया जाए सभी को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए। पटरी रेहाड़ी दुकानदारों को समुचित स्थान दिया जाए एवं उनका उत्पीड़न बंद किया जाए। ई रिक्शा ऑटो को स्टैंड दिया जाए एवं पुलिस उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए ।ई रिक्शा चालक, ऑटो चालक ,धोबी ,दर्जी ,बढ़ई, लोहार एवं कुम्हार को मजदूर की श्रेणी प्रदान की जाए और सामाजिक सुरक्षा से आवृत्त किया जाए। कृषि ,ग्रामीण एवं दिहाड़ी मजदूरों का पारिश्रमिक तय किया जाए एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए ।संविदा /निवदा सफाई कर्मचारियों को रुपए 18000 का वेतन दिया जाए एवं उन्हें नियमित किया जाए ।सरकारी एवं निजी उद्योगों में कार्यरत संविदा ,आउटसोर्सिंग कर्मियों का शोषण उत्पीड़न बंद किया जाए एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा से आवृत्त किया जाए ।मिड डे मील के कर्मचारियों का मानदेय 10000 किया जाए ।पुरानी पेंशन बहाल की जाए ।

13 सूत्री मांग पत्र वाला ज्ञापन जिला अध्यक्ष सी के चतुर्वेदी के नेतृत्व में मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के लिए जिलाधिकारी झांसी को दिया गया। धरने के माध्यम जिला महामंत्री विजय नारायण शर्मा ने बताया कि यदि मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 26 अप्रैल 20 23को विधान भवन लखनऊ के समक्ष होने वाले धरना प्रदर्शन में झांसी जनपद के हजारों की संख्या में श्रमिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ।इस धरना, प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में अखिल भारतीय मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाकांत सचान,ओम प्रकाश शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष ,अवधेश सक्सेना, महेश नगाइच, करीम उल्ला खां,राहुल शर्मा, सुधीर कुमार, लक्ष्मीधर दीक्षित, गुफरान, मनीष दीक्षित ,अनिल शुक्ला, महेश कुशवाहा ,ओम प्रकाश शर्मा विनोद कुमार ,सचिन यादव ,पीसी मिश्रा ,मुकेश कुमार मिश्रा, दया निधि मिश्रा, प्रभु दयाल ,के के गेड़ा, नीरज वर्मा ,ओमपाल ,राम कुमार गुप्ता आदि भारतीय मजदूर संघ जनपद झांसी एवं इकाइयों के पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे।