झांसी। जिले के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला मंडी में 24 अगस्त को बारिश होने से चावल को भीगने से बचाने के लिए ट्रक पर तिरपाल बांधते समय थाना बरुआसागर के तजपुरा गांव निवासी चालक रघुवीर (45) पुत्र मगनलाल नीचे गिर पड़ा था। उसके सिर, हाथ एवं पांव में चोट आ गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।
इस हादसे की सूचना पर उसके बुजुर्ग पिता मगनलाल (95) भी अस्पताल जा पहुंचे। बेटे को वेंटीलेटर पर देखकर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उधर, बेटे की हालत में सुधार नहीं हो रहा था। रविवार दोपहर पिता ने दम तोड़ दिया। अभी उनका अंतिम संस्कार हुए चौबीस घंटे भी नहीं बीते थे कि बेटे की भी अस्पताल में मौत हो गई। दो मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन और रिश्तेदार झांसी पहुंच गए। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है।