बड़ागांव में कबूतरा डेरा पर आबकारी व बड़ागांव पुलिस की संयुक्त छापेमारी से मचा हड़कंप

झांसी। क्रोना लाक डाउन के चलते कानपुर में अवैध शराब बनाने व बेचने की घटनाएं प्रकाश में आने पर सतर्क हुए प्रशासन द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के बनाने व बेचने पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए जाने झांसी मंडल के तीनों जिलों में आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू करने अवैध कारोबारियों में अफरातफरी मच गई है। विशेष सचिव अमिताभ त्रिपाठी द्वारा 13,14,15 अप्रैल को अवैध शराब के बनाने व बेचने के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए। इसके अनुपालन में डिप्टी कमिश्नर आबकारी झांसी प्रभार एस के राय के दिशा निर्देशन में आबकारी विभाग की टीमों ने पुलिस के सहयोग से झांसी, ललितपुर, जालौन में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में झांसी में थाना बड़ागांव अंतर्गत गोरामछिया मैं कबूतरा डेरा पर आबकारी इंस्पेक्टर शिशुपाल सिंह व थाना बड़ागांव की समस्त पुलिस फोर्स और दो बटालियन पीएसी के साथ की जोरदार छापेमारी की ।पुलिस व आबकारी टीम को आता देख कबूतर डेरा में हड़कंप सा मच गया और लोग बाग इधर-उधर भागने लगे तभी महिला कांस्टेबल माधुरी की मदद से 2 महिलाओं को मौके पर धर दबोचा । इस दौरान जेसीबी से डेरा व आसपास के इलाकों में खुदाई कर कच्ची शराब से भरे भूमिगत ड्रमों को निकाल कर कब्जे में ले लिया। अभियान में लगभग 5 से 6 ड्रम अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया और मौके से 250 लीटर अवैध कच्ची शराब को जब्त किया गया ।साथ ही 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया ।जिनके नाम रश्मि पत्नी रूपेंद्र कबूतरा उम्र 22 वर्ष, विजेता पत्नी रूपसिंह कबूतरा उम्र 20 वर्ष, दोनों ही कबूतरा डेरा की है ।जिनके घर मे 100 लीटर का ड्रम निकला। आबकारी इंस्पेक्टर ने की ताबड़तोड़ छापेमारी में बन रही अवैध कच्ची शराब की भाटियों को नष्ट कर अवैध कच्ची शराब के निर्माण पर रोक लगाने के आदेश दिए ।साथ ही पकड़ी गई महिलाओं के विरुद मुकदमा दर्ज कर लिया । छापेमारी में उपस्थित थाना अध्यक्ष बड़ागांव वीर सिंह, उप निरीक्षक संतोष सिंह, नाथूराम, मोहित द्विवेदी मय हमराही कांस्टेबल जयसिंह, प्रवेंद्र, महिला कांस्टेबल माधुरी व संयुक्त परिवर्तन क्षेत्र झांसी के साथ थाना बड़ागांव समस्त पुलिस बल उपस्थित रहे। यह कार्य बड़ा ही सराहनीय रहा जिन्होंने अपनी पूर्ण सतर्कता दिखाते हुए अवैध कच्ची शराब पर रोक लगाने का प्रयास किया।