। कोरोना संकट के चलते नगर में मलिन बस्तियों, दिहाड़ी गरीब मजदूरों को भोजन की जरूरत पूरा कर राहत पहुंचाने का सेवा कार्य व्यापारी नेता राघव वर्मा के नेतृत्व में जारी है। दूर दराज से आए यात्रियों को भोजन के पैकेट वितरण के बाद अब राघव की सेवा शहर के जरूरत मंदों के लिए जारी है। 27 मार्च से लहरगिर्द, मेडिकल अनाथाश्रम, इलाइट चौराहा, रिसाला चुंगी, रेलवे स्टेशन के बाहर, मेडिकल अनाथाश्रम एवं कुष्ठ रोगी आश्रम बाहर लक्ष्मीगेट, ग्वालियर रोड शिवानी होटल के पास फोरलेन पर यात्रियों एवं सुरक्षा बलों को वितरण किया गया। इसके साथ जेल चौराहा के पास, जेल के पीछे बस्ती में, चित्रा चौराहा पर दिहाड़ी गरीब मजदूर परिवारों को भोजन वितरण किया गया। रिलायंस पेट्रोल पम्प (बिजौली) के बगल में आदिवासी बस्ती में भोजन वितरण किया।
उक्त सेवा कार्य सदर विधायक रवि शर्मा, मेयर रामतीर्थ सिंघल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस कार्य में विि्णुष शिवहरे (केंद्रीय कर्मचारी), दीपक हेमलानी (दीपक फैशन), पीयूष आनंद, कुशवाहा(मयंक मिनरल्स), श्री रिंकू वर्मा, श्री पुनीत अग्रवाल, श्री आदर्श गुप्ता (सभासद), श्री तरुण साहू, श्री मुकेश त्रिपाठी, श्री सोनू शिवहरे ने बड़े लगन से कार्य किया। राघव वर्मा ने बताया कि जरूरत मंदों की मदद करने से उन्हें असीमानंद की प्राप्ती होती है।