झांसी। थोक सब्जी मंडी में तैनात सुरक्षा कर्मियों की दबंगई से फुटकर दुकानदार परेशान हैं। रात में खुलने वाली थोक मंडी में आने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को समझाइश की जगह लाठियां दी जा रही हैं। ऐसा ही मामला आज झांसी सब्जी मंडी में सामने आया है जहां समान लेने आये युवक को मंडी में तैनात गार्ड ने पीट दिया। जिससे गुस्साए युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। सूूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। फिलहाल युवक को मंडी पुलिस चौकी ला कर मामले की जानकारी ली गई। पीड़ित युवक नगरा का बताया जा रहा है। वह अपनी आपे लोडिंग से सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आया था। इस दौरान मण्डी के गेट पर तैनात पीआरडी के जवान से कुछ कहासुनी हो गई और वहां के पीआरडी के जवानों ने एकजुट होकर इसकी मारपीट कर दी। इससे गुस्साए युवक ने गाड़ी में रखे ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर डाल लिया। लोगों ने पीआरडी जवानों की दबंगई पर रोष व्यक्त किया है।