भारी मात्रा में ओपी कैमिकल, नकली बारकोड, ढक्कन, बोतल सहित चार दबोचे

झांसी। कोरोनावायरस संकट के चलते लाक डाउन के दौरान अवैध मिलावटी शराब बना कर बिक्री करने शराब माफिया के खिलाफ जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रेमनगर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए शराब माफिया के चार गुरगों को दबोच कर भारी मात्रा में मिलावटी शराब बनाने का कैमिकल ओपी, नकली बारकोड, ढक्कन आदि बरामद कर माफिया की साज़िश को बेनकाब कर दिया।
दरअसल, प्नेमगर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा हमराह पुलिस बल के साथ नगरा हाट के मैदान में गस्त पर थे तभी एसओजी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ आकर मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना से अवगत कराया। सूचना पर संंुक्त पुलिस टीम महावीरन नयागांव पहुंच गयी और एक चारपहिया वाहन को चैक किया। वाहन में रखी ओपी कैमिकल से बनाई गयी शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और बैकर्स कालोनी लहरगिर्द थाना सीपरी बाजार निवासी वाहन चालक प्रमोद राय को गिरफ्तार कर लिया। प्रमोद की निशानदेही पर पुलिस ने महावीरन क्षेत्र में महेन्द्र राय के घर पर छापा मारकर अवैध शराब बनाते हुए महेन्द्र राय तथा हाल निवासी पाल कालोनी थाना सीपरी बाजार निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से मिलावटी शराब आदि अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सर्वनगर कालोनी से चन्द्रशेखर आजाद मोहल्ला थाना कोतवाली निवासी प्रमोद ओमहरे को 1500 बारकोड के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान सभी ने बताया कि गिरोह बनाकर मिलावटी शराब के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जाता है। वह ओपी कैमिकल से मिलावटी शराब बना कर बोतल में भरकर नकली ढक्कन, सील व बारकोड लगा कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने आरोपियो से 340 लीटर ओपी कैमीकल, 2300 देशी शराब के खाली क्वार्टर, 8500 नकली बारकोड सहित भारी मात्रा में ढक्कन बरामद किये हैं। प्रेमनगर पुलिस ने पकड़े गये सभी आरोपियों के विरूद्व सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की।
गिरफ्तार करने वाली टीम
शराब तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा, एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह, पुलिया नम्बर नौ चौकी प्रभारी प्रभाकान्त साहू, काॅ नवीन पाल, शैलेन्द्र शुक्ला, राजकुमार, प्रदीप कुमार, भानूप्रकाश, महिला काॅ पिंकी, एसओजी टीम से काॅ शैलेन्द्र सिंह चैहान, पदम गोस्वामी आदि मौजूद रहे।