झांसी। नवाबाद थाने में तैनात सिपाही का शनिवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। यह सििाही निजामुद्दीन दरगाह से नवाज पढ़कर लौटा था। इसके साथ थाने के पूरे स्टाफ की भी स्क्रीनिंग की गई। दरअसल, नवाबाद थाने में तैनात यह सिपाही 11 मार्च को निजामुद्दीन गया था, 15 मार्च को उसके मामा का ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। सूत्रों के मुतबिक 15 मार्च को ही सिपाही ने निजामुद्दीन की दरगाह पर नवाज पढ़ी थी।

यह सिपाही मामा का ऑपरेशन होने के बाद झांसी लौट आया और ड्यूटी करने लगा। इसी दौरान निजामुद्दीन मरकज से जमातियों को कोरोना होने की खबर फैली तो शनिवार को पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को सिपाही के बारे में सूचना दी।

इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना जांच के लिए डॉक्टरों ने उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। वहीं, डब्ल्यूएचओ की टीम ने नवाबाद थाने के सभी पुलिस कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की। इस घटनाक्रम से सनसनी फैली हुई है।