झांसी। छोटी सी लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई को पलक झपकते नष्ट कर सकती है। ऐसा ही एक मामला जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र के ग्राम राजापुर में घटित हुआ। एक चिंगारी से 7 एकड़ क्षेत्रफल में खड़ी गेहूं की फसल काट होने किसान की मेहनत बर्बाद हो गई।

दोपहर लगभग एक बजे घटित इस अग्निकांड के सम्बन्ध में बताया गया है कि राजापुर में वीरेश महाराज के खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी। दोपहर लगभग एक बजे अचानक फसल में आग लग गई। सूखी फ़सल में आग लगते ही अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अपने-अपने साधनों से आग बुझाने के प्रयास किए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब तक घटना स्थल पर पहुंची तब तक लगभग सात एकड़ में खड़ी फसल को आग लपटों ने लील लिया। किसान नेता महेंद्र शर्मा ने बताया कि आग लगने के पीछे लापरवाही प्रकाश में आती है। उन्होंने किसानों से खेत में लापरवाही से बीड़ी सिगरेट नहीं पीने या फेंकने की अपील की है।