झांसी। जिस तरह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों के खिलाफ तलवार तान कर स्वतंत्रता का शंखनाद किया था उसी तरह वीरांगना की नगरी के वाशिदों ने कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान पर रविवार की रात्रि जैसे ही नो बजे दीपक जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए विगुुल फूंंक कर दीवाली मनाई और देश वासियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

जनपद के सभी क्षेत्रों में लोगों ने उत्साह से घरों के अंदर अंधेरा कर दिया और बालकनियों व छतों पर दीप प्रज्ज्वलित किया, मोमबत्ती जलाई, टार्च की फ्लैश लाइट का प्रकाश किया मानो की दीपावली का पर्व आज ही हो। दरअसल, कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 5 अप्रेल की रात 9 बजे 9 मिनट तक सभी देशवासियों ने अपने अपने घरों की लाइट बन्द कर अपने घरों की छतों पर दरवाजे पर खड़े होकर दीपक, मोबाइल की लाइट या मोमबत्ती जला कर कोरोना से एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया और पूरे विश्व को संदेश दिया कि भारतीय डरे नहीं बल्कि और ताकत व एकजुटता के साथ खड़े हैं।

इन ऐतिहासिक व अद्भुत पलों के सभी साक्षी बने।