झांसी। उमरे के झाँसी मण्डल रेलवे कॉलोनी में निवासरत कर्मचारियों को COVID-19 महामारी के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के निर्देशानुसार सघन अभियान चलाया जा रहा है | कार्मिक विभाग के कल्याण निरीक्षक एवं रेलवे स्काउट्स के सदस्यों द्वारा घर घर जा कर लोगों का तापमान लिया जा रहा है और कोरोना वायरस से बचाव के लिए सजग किया जा रहा है | रविवार करीब 250 घरों में जाकर टीम ने कर्मचारियों के साथ उनके परिवार जनों से मुलाकात की | टीम ने आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प के बारे में भी कई लोगों को सूचित किया |इस महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा बनाया गया आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प बहुत कारगर है और सभी को अपने बचाव के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए |  साथ ही टीम के द्वारा सभी निवासियों को लॉक डाउन के दौरान घर में ही रहने की हिदायत भी दी गयी | यह प्रयास आगे भी जारी रखते हुए रेलवे के सभी घरों में जाकर कोरोना के विरुद्ध इस अभियान को  सशक्त करने की योजना है | अब तक रेलवे कॉलोनी में कोई असामान्य प्रकरण सामने नहीं आया है |