पुलिस ने पकड़ी देशी शराब की 52 पेटियां, चालक पकड़ा

झांसी। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि लॉक डाउन के दौरान शराब की दुकानों के बंद होने का फायदा उठा कर देशी विदेशी मदिरा की ब्लैक मार्केटिंग जबरदस्त तरीके से शुरू हो गई है। शराब तस्करों ने शराब की पेटियां कतिपय दुकान/गोदामों से निकाल कर अड्डों पर पहुंचाने में नगर निगम के कचरा ढोने के वाहन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ऐसे ही वाहन को कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर देशी शराब दिल से ब्राण्ड के क्वार्टर की 52 पेटियां बरामद कर चालक को दबोच लिया और चालक सहित कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि शराब की पेटियां सीपरी थाना के बूढ़ा ग्राम से लादी गयीं थीं। माल किस दुकान का है जांच की जा रही है। इसमें आबकारी विभाग का सहयोग लिया जाएगा। दरअसल, सोमवार को जानकारी मिली कि नगर निगम के एक वाहन नम्बर यूूूपी 93 (नम्बर अस्पष्ट) में देशी शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर नई बस्ती क्षेत्र के गुलाम गौस खां पार्क पहुंचकर पुलिस ने कूड़ा भरने वाले सरकारी वाहन में छिपा कर रखी देशी शराब दिल से ब्राण्ड की 52 पेटी बरामद की। पुलिस ने मौके से चालक रामपाल को दबोच लिया। पूछताछ में चालक ने पुलिस को बताया कि यह माल ग्राम बूढ़ा से वादा गया था और नमी बस्ती में गुलाम गौस खां पार्क के पास उतारा जाना था। चालक से मिली जानकारी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रामपाल, कल्लू और कामरान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि दो अज्ञात की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया रामपाल नगर निगम में संविदा पर काम करता है, शराब की बिक्री कहां की जानी थी इसकी पूछताछ आरोपियों से की जा रही है। कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।