आबकारी व बबीना पुलिस ने जेसीबी से खोदे शराब के ड्रम
झांसी। जनपद के बबीना थाना क्षेत्र के कबूतरा डेरा नया खेड़ा में बबीना थाना पुलिस व आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा जबरदस्त छााामारी कर जेेीबी से खुदाई कर कच्ची शराब से भरे ड्रम निकालेे। इस दौरान दो सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 3500 लीटर लहन जेसीबी मशीन के द्वारा नष्ट किया गया। विशेष सचिव अमिताभ त्रिपाठी के निर्देश पर चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत आज झांसी जिले में डिप्टी कमिश्नर आबकारी झांसी प्रभार एस के राय व एसएसपी डी प्रदीप कुमार के निर्देश पर कार्रवाई कबूतरा डेरा नया खेड़ा पर की गयी। इन्स्पेक्टर हरि श्याम सिंह थाना प्रभारी बबीना, शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1, ए के गौड, नकुल भाई बिमल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन झांसी के संयुक्त नेतृत्व में कबूतरा डेरा पर छापा मारकर करीब 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 3500 लीटर लहन को जेसीबी मशीन के द्वारा नष्ट किया गया। बताया गया कि एक कबूतरा के घर पर जमीन के अंदर से जेसीबी मशीन से खोदकर 200 लीटर बरामद की गई शराब व करीब 1000 लीटर के भरे हुए ड्रम जमीन के नीचे से खोदकर मशीन से निकाल कर नष्ट किया गया। इस अभियान में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, कुलदीप सोनकर, सुरेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक जाट, चंद्र प्रकाश, दिनेश, सुधीर कुमार, रघुराज, पुष्पेन्द्र, महिला सिपाही प्रकर्ति सचान, आबकारी कॉन्स्टेबल आलोक कुमार चंद्रवंश, सुरेश कुमार, कमलेश कुमार, सुरेश यादव, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।